कोण्डागांव
मड़ानार में रंगपंचमी उत्सव
30-Mar-2024 10:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 मार्च। जिले के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में सोमवार से प्रारंभ होने वाली अंतिम मूल्यांकन में भय मुक्त वातावरण तैयार करते हुए शिक्षकों द्वारा शनिवार को बैगलेस डे और रंगपंचमी को विद्यालय में रंगोत्सव का आयोजन किया गया।
बच्चों और शिक्षकों ने एक दूसरे को प्रेमभाव से रंग गुलाल लगाकर मधुर संगीत के साथ मनोरंजक नृत्य किए। संस्था की शिक्षिका आरती बेर ने बच्चों को जीवन में रंगों का महत्व बताते हुए सभी की जीवन में सतरंगी खुशियां मिलने की आशा करते हुए आशीष प्रदान की। इस उत्सव में संस्था की प्रधान पाठक पी एल नाग शिक्षिका ललिता समरथ शिक्षक शिवचरण साहू शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे