कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत पर बैठक
23-Mar-2024 10:14 PM
नेशनल लोक अदालत पर बैठक

कोण्डागांव, 23 मार्च। आज  उत्तरा कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर कोण्डागांव के न्याय सदन में समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में 11 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में चर्चा करते हुए जिला कोण्डागांव के समस्त न्यायालय में एक-एक खण्डपीठ का गठन कर समस्त न्यायालयों में लंबित सिविल, दांडिक, पारिवारिक, मोटर दुर्घटनादावा, चेक बाउंस, बीमा से संबंधित प्रकरणों को आगामी 11 मई को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में रखकर पक्षकारों के आपसी राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों को निराकरण करने का निर्देश दिया गया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त न्यायाधीश प्रिशिला पॉल होरो अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव,  कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. पॉक्सो कोण्डागांव, यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव,  शिवप्रकाश त्रिपाठी प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोणगांव एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट