कोण्डागांव

जल संरक्षण पर चित्र लेखन स्पर्धा, विजेता सम्मानित
23-Mar-2024 12:51 PM
जल संरक्षण पर चित्र लेखन स्पर्धा, विजेता सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 22 मार्च। नेहरू युवा संगठन और यूनिसेफ के तत्वावधान में जल संरक्षण पर चित्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन की गई थी, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीया चतुर्थ को मेडल से सम्मानित किया गया और ओडीएफ प्लस जल संरक्षण की जानकारी दी गई।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माकड़ी के स्टूडेंट इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को जल संरक्षण के विषय पर चित्र के माध्यम से दर्शाया।
कार्यक्रम में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य  एमआर  डेनियल का योगदान रहा, साथ ही  गणेश, भेलचंद साहू  एवं समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के टीचर्स उपस्थित थे।

शासकीय माध्यमिक प्रशिक्षण संस्था मकड़ी के स्टूडेंट का चयन किया गया, जिनके माध्यम से एनवाईकेएस के प्रोग्राम के माध्यम से एवं अनेक योजनाओं को जन-जन तक पहुंच  सके।

यूथ एम्बेसडर के रूप में एक ब्लॉक में चार गांव के युवाओं चयनित किया गया, जिसमें वोटेंडा, उंड्री, सिंघनपुर, उडि़दगांव, इन चार गांव के युवा यूथ एम्बेसडर चुने गए।


अन्य पोस्ट