कोण्डागांव
मतदाता जागरुकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
21-Mar-2024 10:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने गुरुवार को कलेक्टोरेट परिसर से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ बस्तर लोकसभा क्षेत्रांतर्गत कोंडागांव विधानसभा के कोंडागांव और माकड़ी विकासखण्ड और कांकेर लोकसभा क्षेत्रातंर्गत केशकाल विधानसभा के फरसगांव, केशकाल और बड़े राजपुर विकासखण्डों में जाकर मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरुक करेगी। साथ ही बस्तर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को 19 अप्रैल और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को 26 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। मतदाता जागरुकता रथ को रवाना करते समय संयुक्त कलेक्टर एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अजय उरांव सहित कलेक्टोरेट एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे