कोण्डागांव

कलेक्टर-एसपी ने मध्य रात्रि किया सीमावर्ती चेक पोस्टों का निरीक्षण
20-Mar-2024 10:18 PM
कलेक्टर-एसपी ने मध्य रात्रि किया सीमावर्ती चेक पोस्टों का निरीक्षण

चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखने दिए निर्देश

कोण्डागांव, 20 मार्च। मंगलवार की मध्य रात्रि कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा ओडिसा के सीमा पर स्थित स्थैतिक निगरानी दलों के चेक पोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम वे एरला स्थित स्थैतिक निगरानी चेक पोस्ट पहुंचे। जहां उन्होंने दल को अच्छे कार्य हेतु प्रोत्साहित करते हुए जांच के दौरान यात्रियों से संवेदनशीलता पूर्वक व्यवहार करते हुए सभी गाडिय़ों की गहन जांच करने हेतु निर्देशित किया। हीरापुर स्थित स्थैतिक निगरानी चेक पोस्ट पहुंच कलेक्टर ने यहां उपयुक्त लाईटिंग की व्यवस्था करने के साथ शिफ्टवार ड्यूटी पर उपस्थित होने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया। माकड़ी में बनाये गये स्थैतिक निगरानी चेक पोस्ट पहुंच उन्होंने सीमा पार से आने वालों के साथ जाने वाले वाहनों की भी गहन जांच करने तथा प्रत्येक जांच की वीडियोग्राफी कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मार्ग पर उडऩदस्ता दल (एफएसटी दल) से मुलाकात कर कलेक्टर द्वारा उन्हें तत्परता से कार्य करने एवं प्रत्येक शिकायत पर तुरंत स्थल पर पहुंच कर जांच के साथ प्रत्येक कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दूसरी शिफ्ट के अधिकारियों के आने तक चेक पोस्ट को न छोडऩे हेतु निर्देश दिये।


अन्य पोस्ट