कोण्डागांव

चैत नववर्ष कैलेंडर का विमोचन
14-Mar-2024 9:55 PM
चैत नववर्ष कैलेंडर का विमोचन

कोंडागांव, 14 मार्च। आज छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ जिला कोंडागांव द्वारा चैत नव वर्ष टैबल कैलेंडर 2024-25 का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कोंडागांव में जंगल जतरा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  लता उसेंडी विधयाक कोंडागांव के द्वारा गया।

 संघ के जिला अध्यक्ष आर एस गजेंद्र,जिला सचिव प्रदीप श्रीवास्तव,सलाहकार वारिश नंद,उपाध्यक्ष संतोष मरकाम,कोषाध्यक्ष  एम. एल. चुरेंद्र,ब्लॉक  अध्यक्ष  राधेश्याम नेताम,साथ ही विमोचन में टीचर एसोसियोशन के एवं शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ऋषिदेव सिंह,मना राम,अशोक शाहू,नरेश ठाकुर,निर्मल शार्दुल भी उपस्थित  रहे । संगठन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव विधायक लता उसेंडी  द्वारा शुभकामनायें दी गई, साथ ही संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित  किया गया ।


अन्य पोस्ट