कोण्डागांव

कार से गांजा तस्करी, अंतरराज्यीय 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार
11-Mar-2024 10:04 PM
कार से गांजा तस्करी, अंतरराज्यीय 3 गांजा तस्कर  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 मार्च। कोंडागांव पुलिस ने अंतरराज्यीय 3 गांजा तस्करों  को  गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसारमुखबिर से सूचना मिली कि 10 मार्च को एक सफेद रंग के डिजायर कार क्रमांक यूके 07 वी 3803 में अवैध रूप से गांजा छुपाकर कुछ लोग मलकानगिरी से रायपुर की ओर जगदलपुर कोण्डागार के रास्ते से जाने वाले हैं। जिस  पर ग्राम दूधगाव. चौक कोण्डागांव के पास नाकाबंदी कर संदेही आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। 

नाम पता पूछने अपना अपना नाम सोनू कुशवाहा उत्तर प्रदेश, राहुल देव जाटव  न्यू दिल्ली, मोहित गुप्ता, उत्तराखण्ड बताया। उपरोक्त सभी के द्वारा अपनी डिजायर कार की डिक्की में भूरे रंग के सैलो टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया था।

कुल 24 पैकेट छिपाकर अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखना पाया गया जिसका कुल वजन 44.800 किलो ग्राम किमती 4,40,000 रूपये अवैध परिवहन करते पाये जाने से एवं तीन मोबाईल, एक कार को जब्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट