कोण्डागांव

कार पेड़ से जा टकराई, भाजपा नेता की मौत, एक गंभीर
07-Mar-2024 4:42 PM
कार पेड़ से जा टकराई, भाजपा नेता की मौत, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 मार्च। बुधवार की दोपहर कोण्डागांव के सिटी कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर घोड़ागांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। इस हादसे में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

 दोनों को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता समेत कोण्डागांव के जनों की भीड़ जिला अस्पताल में उमड़ पड़ी है।

जानकारी अनुसार, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी संतोष पात्र और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलावर कपाडिय़ा कार से जगदलपुर जा रहे थे। इनकी कार जैसे ही घोड़ागांव के पास पहुंची, सामने से सडक़ पर आते मवेशी और फिर दौड़ कर सडक़ पार कर रहे बच्चे को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकराई।

इस हादसे में दिलावर कपाडिय़ा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संतोष पात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार संतोष पात्र की गंभीर हालत के चलते उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद रिफर किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट