कोण्डागांव
लकड़बग्घा ने किया ग्रामीण पर हमला, जख्मी
07-Mar-2024 4:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 6 मार्च। कोण्डागांव जिला के विकासखंड माकड़ी अंतर्गत उल्लेरा गांव में लकड़बग्घा ने ग्रामीण पर हमला कर दिया है। इस हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल ग्रामीण का उपचार जारी है।
विकासखंड माकड़ी के उल्लेरा गांव निवासी राम प्रसाद मरकाम (37) 5 मार्च की देर रात अपने घर के पास गली से गुजर रहा था। इसी दौरान लकड़बग्घा ने राम प्रसाद पर हमला कर दिया। इस हमले में राम प्रसाद के सिर व शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोटे आए हैं। उसे कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार शरीर के अन्य जगहों पर मामूली चोटे हैं, लेकिन सिर पर गंभीर चोट है। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में दाखिल कर उपचार किया जा रहा है। डॉक्टर के अनुसार राम प्रसाद की हालत खतरे से बाहर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे