कोण्डागांव

आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम, विजेता सम्मानित
06-Mar-2024 9:25 AM
आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम, विजेता सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 मार्च। नेहरू युवा केन्द्र कोंडागांव एवं उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छ.ग के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी सदन कोंडागांव में आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि भंगाराम सोरी सर्व आदिवासी गोंडवाना समाज अध्यक्ष, विशेष अतिथि प्रीति साहू,  अध्यक्षता सूरज मातलम शिक्षक गोंडवाना समाज सचिव ने की।

 कार्यक्रम में युवा विधायक अभिभावक बनकर जनप्रतिनिधि एवं विपक्ष और पक्ष में अपनी-अपनी बात रखें।

इस कार्यक्रम में अपनी विशेष बातों को रखने के लिए प्रथम पुरस्कार हिमांशु बघेल लिहागांव ,कमलेश कुमार पाली, मुकेश कुमार मंडावी, सरिता सलाम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार अपोजिट रूलिंग पार्टी गुलशन कुमार अमित जमीला सोरी सम्मानित हुए और साथ ही मुख्य अतिथियों को  मोमेंटो से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार मंडावी उड़ान क्रीड़ा युवा संस्थानछ.ग जिला अध्यक्ष ,  भारत लाल मंडावी संस्थापक एवं बिसलाल नेताम जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी,   अजय कुमार मरकाम, कमलेश  मरकाम, समस्त युवाओं का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट