कोण्डागांव

शादी का झांसा दे रेप, बंदी
29-Feb-2024 10:51 PM
शादी का झांसा दे रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 फरवरी। शादी का झांसा देकर बलात्कार और  गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 28 फरवरी को प्रार्थिया ने थाने में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम फरसाडिही कौशल नेताम फरसाडिही द्वारा 5-6 वर्ष पूर्व से प्रार्थिया को शादी क झांसा देकर लगातार बलात्कार करता रहा है। प्रार्थिया द्वारा शादी करने व लिए बोलने पर अगले वर्ष करेंगे कहकर टालता रहा।

प्रार्थिया द्वारा 2024 में पुन: शादी के लिए कहने पर आरोपी द्वारा गाली गलौज कर हाथ झापड़ से मारपीट कर धमकी देता रहा।   गुरुवार को आरोपी कौशल नेताम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट