कोण्डागांव

कोपाबेड़ा पार्षद जसकेतु ने क्रिकेट प्रीमियर लीग का किया शुभारंभ
23-Feb-2024 10:56 PM
कोपाबेड़ा पार्षद जसकेतु  ने क्रिकेट प्रीमियर लीग का किया शुभारंभ

6 टीमें ले रही हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 23 फरवरी। कोंडागांव में कोपाबेड़ा पार्षद प्रीमियर लीग का शुभारंभ  कोपाबेड़ा के पार्षद नगरपालिका के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने किया।

कोपाबेड़ा प्रीमियर लीग का 3 दिन का आयोजन किया गया,  जिसमें 6 टीमें भाग ले रही हैं।  पार्षद जसकेतु उसेंडी के ने कहा- मुझे खुशी है कि मेरे वार्ड में 6 क्रिकेट टीम हंै। सभी युवा खिलाडिय़ों को जीत की अग्रिम बधाई देता हूं और यह आयोजन किया जा रहा है, जो अब हमेशा जारी रहेगा।

पहली बार वार्ड में क्रिकेट का आयोजन पर वार्डवासियों ने खुशी जाहिर की। इस आयोजन में महेंद्र पारख, राजेश अग्रवाल, पोल्टू चोधरी, अरविंद, भाऊ, दिनेश राव वार्डवासी उपस्थित थे


अन्य पोस्ट