कोण्डागांव

बाइक पेड़ से टकराई, चालक की मौत, साथी गंभीर
30-Jan-2024 8:46 PM
बाइक  पेड़ से टकराई, चालक की मौत, साथी गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जनवरी। 
आज सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत जैतपुरी - सुआडोंगरी के बीच  एक बाइक पेड़ से टकरा गई। 

इस घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे  कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मालकोट के खालेपारा निवासी सूरज नेताम अपने एक साथी सुनील नेताम के साथ गिरोला गांव गया हुआ था। गिरोला गांव से लौटते समय जैतपुरी और सुआडोंगरी के बीच सूरज नेताम की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। 

इस घटना में बाइक चालक सूरज नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सुनील नेताम गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है।


अन्य पोस्ट