कोण्डागांव

नवीन मतदाताओं को कलेक्टर ने दिलाई शपथ
25-Jan-2024 9:38 PM
नवीन मतदाताओं को कलेक्टर ने दिलाई शपथ

कोंडागांव, 25 जनवरी। आज जिला प्रशासन एवं शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय कोंडागांव के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  कुणाल दुदावत (कलेक्टर कोण्डागांव, जिला  निर्वाचन अधिकारी ), प्राचार्य  डॉ. सी आर पटेल, मनोज कुमार केसरिया (उप  जिला निर्वाचन अधिकारी), जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे,  निकिता मरकाम (अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव),  आर के जैन (पूर्व  रासेयो  जिला संगठक),  जयमती कश्यप, रेणुगोपल राव, शुभ्रत शाह , सूरज यादव ( पूर्व सैनिक परिषद् कोण्डागांव ), डॉ. किरण नुरूटी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि कुणाल दुदावत के द्वारा  नवीन मतदाताओं को शपथ ग्रहण करवाया गया एवं  नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड से तथा उत्कृष्ट नोडल प्राध्यापक, कैम्पस एंबेसडर एवं बीएलओ  को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में  रूपा सोरी, अर्जुन नेताम,  कार्यक्रम अधिकारी एस एल पोटाई, डॉ. आकाश वासनिकर, लोचन सिंह वर्मा, हनी चोपड़ा, नंदकुमार साहू , रवि सूर्यवंशी, पुष्पेंद्र ड़टसेना एवं रासेयो वरिष्ठ  स्वयंसेवक मुकेश पोयाम, देवेन्द्र सेठिया  देवेश सोरी  एवं साथी स्वयंसेवक प्रियंका सोरी, दिशा नेताम, ओमप्रकाश यादव, भावेश पोयाम  एवं  समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट