कोण्डागांव

मधु तिवारी को श्री राघव सम्मान
23-Jan-2024 8:56 PM
मधु तिवारी को  श्री राघव सम्मान

कोंडागांव, 23 जनवरी। श्री राघव सम्मान 2024 से सम्मानित मधु तिवारी हुईं। उन्हें श्रीराम पर केंद्रित रचना ने सम्मान दिलाया। 

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा  के अवसर पर  राज रचना कला व साहित्य परिषद रायपुर द्वारा ऑनलाइन काव्य रचना व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ देशभर के कवियों, साहित्यकारों को उनकी श्रीराम पर केंद्रित रचनाओं व साहित्य ,समाजसेवा में निरंतर सक्रिय भूमिका के लिए डिजिटल सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मधु तिवारी को भी उनके साहित्यिक अवदान,  रचनात्मक योगदान के लिए डॉ शिव नारायण देवांगन संस्थापक शिक्षक कला व साहित्य अकादमी,  राम नारायण साहू अध्यक्ष रचना कला व साहित्य परिषद   महासचिव, सुमित्रा  साहू द्वारा  द्वारा हस्ताक्षरित  श्री राघव सम्मान 2024 से विभूषित किया गया।  उल्लेखनीय है कि विभिन्न साहित्यिक आयोजन सामाजिक समरसता, नव जागरण कल्याण कारी कार्यों में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वहन करती रही है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए देश प्रदेश की अनेक सरकारी गैर सरकारी सामाजिक संस्थाओं, संगठनो द्वारा अनेकों बार सम्मनित किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट