कोण्डागांव
जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान
21-Jan-2024 10:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 21 जनवरी। शनिवार को सामरिक मुख्यालय, 41वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल बल एवं नगर पालिका,परिषद्, कोण्डागांव के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 ननका ढाबा, कोण्डागांव से जिलाधिकारी आवास तक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 41वीं वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा बढ़-चढक़र भाग लिया गया।
सफाई अभियान के अंत में जितेन्द्र कुमार खंतवाल, उप सेनानी (जी.डी.) ने बताया कि साफ-सफाई हम सभी के जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक है साफ-सफाई के द्वारा ही हम अपने चारों तरफ के वातारण को खूबसूरत बना सकते हैं और स्वच्छ वातावरण से ही हमारा मन और मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है जिससे कि वातावरण को स्वच्छ रखने में सभी अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे