कोण्डागांव

ओडिशा से छत्तीसगढ़ आ रहा अवैध गांजा-शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
19-Jan-2024 10:01 PM
ओडिशा से छत्तीसगढ़ आ रहा अवैध गांजा-शराब जब्त, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,19 जनवरी।
कोण्डागांव जिला अंतर्गत ओडिशा - छत्तीसगढ़ मार्ग पर अनंतपुर थाना पुलिस ने अवैध तरीके से शराब तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह एक नाबालिग समेत दो युवकों को ओडिसा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा तस्करी करते अनंतपुर थाना पुलिस ने दबोचा है। अनंतपुर थाना पुलिस ने दोनों मामले के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
 
कोण्डागांव जिला के अनंतपुर थाना प्रभारी एसआई आनंद सोनी के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भगदेवा गांव निवासी 21 वर्षीय बिरजू पोयाम को ओडिशा के उमरकोट से 24 बोतल बियर अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ लाने के चलते गिरफ्तार किया गया है। बिरजू पोयाम को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

इसी तरह एरला गांव में बस का इंतजार करते उत्तर प्रदेश निवासी शिवांशु कौशल व इसके एक नाबालिग साथी के पास से कुल लगभग 8 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया। शिवांशु को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और उसके साथी नाबालिग को निरुद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट