कोण्डागांव

गांजा-शराब जब्त, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
18-Jan-2024 9:51 PM
गांजा-शराब जब्त, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जनवरी।
थाना अनंतपुर पुलिस ने एक ही दिन में शराब तस्कर एवं उत्तरप्रदेश के 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को थाना अनंतपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए मोटर सायकल पर एक व्यक्ति आ रहा है। सूचना पर अटल चौक पर घेराबंदी कर ओडिशा अमरावती के तरफ से आ रही मोटर सायकल को रोककर तलाशी लेने पर मोटर सायकल के पिछे एक बोरी में ओडिशा  का शराब जब्त कर आरोपी बिरजू पोयाम  भगदेवा थाना कोण्डागांव (छ.ग) के विरूद्ध थाना अनंतपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम एरला में स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पाय दो व्यक्ति अपने-अपने बैग में गांजा को रखकर बस का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी शिवांशु कौशल उत्तरप्रदेश के कब्जे से 5.288 किलो एवं नाबालिग  के कब्जे से 2.633 किलो गांजा कुल 7.921 किलो. को जब्त कर उनके विरूद्ध थाना अनंतपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 


अन्य पोस्ट