कोण्डागांव

युवा दिवस पर कई स्पर्धाएं
16-Jan-2024 9:34 PM
युवा दिवस पर कई स्पर्धाएं

 कोंडागांव,  16 जनवरी। गुंडाधूर स्नातकोत्तर कोंडागांव में  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवम् महाविद्यालयीन छात्र -छात्राओं के द्वारा युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई स्पर्धाएं आयोजित की गई।

स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र पर पुष्प एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर लक्ष्यगीत और राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री के द्वारा युवा महोत्सव नासिक में आयोजित भाषण का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों एवन शिक्षको को दिखाया गया। तत्पश्चात रंगोली, पोस्टर लेखन, नारा लेखन, भाषण, मंचीय कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा जागरूकता रैली  जैसे विभिन्न कार्यक्रम एवम प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें रासेयो स्वयंसेवकों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

जिला संगठक रासेयो ने कहा कि युवाओं के हाथ में  भारत का भविष्य है इसलिए युवाओं को आगे आकर देश के विकास में कार्य करना होगा इस ओर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने अपना कदम बढ़ा  दिया है जो एक सकारात्मक कार्य है। 

इस अवसर पर प्राध्यापक शोभाराम यादव, रूपा शोरी, विनय देवांगन, देवाशीष हलधर, अर्जुन नेताम, लोचन वर्मा,हनी चोपड़ा, रवि सूर्यवंशी, हितेंद्र वर्मा, निशा भोई एवम् समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।युवा दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो के समस्त स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट