कोण्डागांव

धान का अवैध परिवहन करते 2 वाहन जब्त
15-Jan-2024 9:00 PM
धान का अवैध परिवहन करते 2 वाहन जब्त

कोण्डागांव, 15 जनवरी।  शनिवार को कोंडागांव जिले में धान का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रक और एक पिकअप को पकड़ा गया। ट्रक में 170 क्विंटल और पिकअप में 24 क्विंटल धान बरामद किया गया।

धान के अवैध परिवहन को रोकने में माकड़ी के तहसीलदार मनोज रावटे द्वारा 24 क्विंटल धान से भरी एक पिकअप को शनिवार को सुबह माकड़ी तहसील के हीरापुर सिवनी मुख्यमार्ग में पकड़ा गया, वहीं कोंडागांव अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री निकिता मरकाम द्वारा देर रात को 170 क्विंटल धान से भरी एक ट्रक को डोंगरीगुड़ा-उमरकोट मुख्यमार्ग में पकड़ा गया। इस मामले में 60 कट्टे में भरे 24 क्विंटल धान के साथ पिकअप क्रमांक सीजी 17 केके 1742 को अनंतपुर थाना और 400 कट्टे में भरे 170 क्विंटल धान सहित ट्रक क्रमांक सीजी 27 जी 0130 को कोंडागांव थाना के सुपुर्द किया गया है।


अन्य पोस्ट