कोण्डागांव

हैंडपंप नहीं, गंदा पानी पीने मजबूर
10-Jan-2024 9:23 PM
हैंडपंप नहीं, गंदा पानी पीने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जनवरी।
जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दायरे में आने वाले और संवेदनशील क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत मुगंवाल आश्रित ग्राम ठोटी मड़ानार (पदबहीपारा) में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान है।

 ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विधायक एवं कलेक्टर के नाम कई बार आवेदन किया था, तब भी पानी नहीं मिला. गंदा पानी को पीकर पदबहीपारा के ग्रामवासी जीवन यापन कर रहे । 

उन्होंने बताया कि 4 माह पहले पूर्व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप को दो बार आवेदन दिया जा चुका था, तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई एवं कलेक्टर को केजंग शिविर मे मौखिक बात किया गया था, तीन दिवस के भीतर बोर गाड़ी भेजवाने की बात कही गई थी, लगभग 4 माह हो गए अभी तक हैंडपंप नहीं लग पाया है।

उक्त ग्रामवासियों का कहना है कि पदबहीपारा लगभग 9 घर हैं, शासन प्रशासन पर गुहार लगाने पर भी  हैंडपंप नहीं मिल पाया है।


अन्य पोस्ट