कोण्डागांव

सामुदायिक पुलिसिंग, वॉलीबॉल प्रतियोगिता
08-Jan-2024 9:15 PM
सामुदायिक पुलिसिंग, वॉलीबॉल प्रतियोगिता

कोंडागांव, 8 जनवरी। सामुदायिक पुलिस के अन्तर्गत व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

थाना अनंतपुर में एक दिवसीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में थाना अनंतपुर अर्न्तगत 16 ग्रामीणों के टीमों ने भाग लिया जिनके मध्य अत्यंत ही रोमांचक प्रतियोगिता हुई।

मैच का फायनल एरला और छतौड़ी की टीम के मध्य हुआ जिसमें एरला की टीम विजयी हुई। विजेता तथा उपविजेता टीम को अति. पुलिस अधीक्षक  दौलत राम पोर्ते एवं अनु. अधिकारी पुलिस निमितेश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार के करकमलों से शील्ड एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान जन प्रतिनिधिगण सुखलाल बघेल सरपंच अनंतपुर, मंगल बघेल सरपंच एरला, गणमान्य नागरिक - अनिल अग्रवाल, सुभाऊ सोनवानी, मंगलू राम पोयाम, विक्रम मण्डावी एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। सम्पूर्ण इस कार्यकम के आयोजन में थाना अनंतपुर के समस्त स्टाप का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट