कोण्डागांव

ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर शिविर
05-Jan-2024 9:21 PM
ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 जनवरी।
ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर आधारित शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय कनेरा , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े बेंदरी का संयुक्त शिविर कमेला में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया गया।

इस शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमेला में मंच निर्माण ग्रामवासियों की सहभागिता एवं समन्वय के साथ किया गया। शिविर में प्रत्येक दिन की दिनचर्या के साथ पर मोहल्ले में प्रभात फेरी, जागरूकता रैली ,व दीवारों में नारा लेखन का कार्य किया गया । साथ-साथ प्राथमिक शाला पुजारीपारा एवं प्राथमिक शाला नयापारा में क्यारी निर्माण का कार्य किया गया,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमेला का खेल मैदान,पंचायत भवन,मंदिर परिसर एवं तालाब की सफाई की गई। 

शिविर के दौरान स्वयं सेवकों के द्वारा रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में नशा मुक्ति ,शिक्षा,वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता फैलाई गयी । संकुल केंद्र कमेला में क्यारी में मिट्टीभराई तथा परिसर की साफ सफाई की गई । शिविर निरीक्षण हेतु  जिला संगठक शशि भूषण कन्नौजे का  आगमन 29 दिसंबर  को संध्या काल में हुआ जिन्होंने  स्वयंसेवकों के साथ रात्रि का भोजन्  किया ।

 इस  शिविर के समापन समारोह में क्षेत्र के विधायक लता उसेंडी, जनपद सदस्य सुरेश देवांगन एवंपूर्व जिला संगठक आर के  जैन का आगमन हुआ जिन्होंने परियोजना कार्य की प्रशंसा किया । विधायक लता उसेंडी ने मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया । 

शिविर में सरपंच खेमती बाई कश्यप,उप सरपंच ईतवारिन पांडे, नरेश पांडे,मोतीलाल पांडे,जगत बघेल,नीलचंद पांडे, दुर्योधन,नीलवती वेद,अगरबत्ती,नीलचंद पांडे,दुर्योधन,मुनेश्वर पांडे,लक्ष्मण पांडे,मनकू राम नेताम,रामदास कश्यप,रामनाथ कश्यप,दिनेश नेताम,जसराज पांडे,रितेश सेठिया एवं समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में महादलनायक के रूप में अनिल पांडे का कार्य सराहनीय रहा। 

समापन समारोह में आगंतुकों के उद्बोधन के बाद समस्त शिविरार्थियों की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी के कार्यक्रम अधिकारी भूपेश्वरी ठाकुर ने सबका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट