कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव के विकासखंड माकड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत उलेरा में नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोण्डागांव विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी शामिल हुई।
विधायक लता उसेंडी का ग्रामीणों ने पुष्प कुछ देकर आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच में उलेरा पंचायत सरपंच सोनादाई मरकाम, सरादू नेताम, भारतीय जनता पार्टी से बाल कुंवर प्रधान, चंदन साहू व अन्य मौजूद रहे।
कोण्डागांव की उलेरा गांव में 2 जनवरी की देर शाम नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची विधायक लता उसेंडी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी वाली सरकार को आपने चुना है। अब छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं रहेगा। भाजपा की सरकार सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार गठन होते ही पहले कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए 2 वर्ष का रुका हुआ धान का बोनस की सौगात दी गई है।
इसी तरह लगातार क्षेत्र में विकास के कार्य किया जा रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार के शासनकाल में केवल भ्रष्टाचार और निजी स्वार्थ के ही कार्य किए गए हैं, लेकिन अब सब के विकास के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार योजनाएं चलाकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर ग्रामीणों बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई।
नव वर्ष मिलन कार्यक्रम के दौरान बुधराम सोरी, घासीराम पटेल, जयराम मरकाम, ग्राम गायता रामदेव मरकाम, ग्राम पुजारी नाड़ीराम मरकाम, बीजू राम मरकाम, दीपेंद्र नाग, टिंकू साहू, फूलचंद देवांगन, पियूष देवांगन, मनोहर साहू, विष्णु कुमार पांडे एवं अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समेत भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।