कोण्डागांव

शहादत दिवस मनाया
02-Jan-2024 8:26 PM
शहादत दिवस मनाया

कोंडागांव, 2 जनवरी। कोंडागांव अंबेडकर  चौक के सामने बाबा साहब सेवा संस्था कार्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी को शौर्य दिवस एवं आदिवासी का शहादत दिवस मनाया। 

भीमा कोरेगांव का छायाचित्र एवं आदिवासियों का शहादत दिवस का छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर करते हुए श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें संस्था के संरक्षक प्रमोद भारती अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय रमेश पोयाम ओमप्रकाश नाग सिद्धार्थ महाजन संदीप वासनिकर अनुज नहरिया उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट