कोण्डागांव

हिट एंड रन कानून का विरोध,चालकों ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
01-Jan-2024 8:46 PM
हिट एंड रन कानून का विरोध,चालकों ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 1 जनवरी। हिट एंड रन कानून के विरोध में कोण्डागांव के चालकों का आक्रोश सोमवार को नजर आया।

केंद्र सरकार द्वारा लाए नए कानून के विरोध में छोटे माल वाहक पिकअप चालक मालिक कल्याण संघ के बैनर तले कोण्डागांव के चिखलपुटी से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली गई। ज्ञापन सौंपते हुए संघ के पदाधिकारियों ने अन्य वाहन चालकों से आह्वान किया है कि, वह अपने वाहनों का ब्रेकडाउन कर नए हिट एंड रन अधिनियम का विरोध करें।

नए मोटर वाहन अधिनियम का देश भर में वाहन चालकों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में 1 जनवरी को कोण्डागांव के वाहन चालकों ने भी इस अधिनियम का विरोध कर दिया। विरोध स्वरूप वाहन चालकों ने कोण्डागांव के नया बस स्टैंड चिखलपुटी से रैली निकाली, जो कि मुख्य मार्ग होते हुए कोण्डागांव के एसडीएम कार्यालय पहुंची।

यहां एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। वाहन चालकों ने अधिनियम को वापस लिए जाने का पुरजोर मांग करते हुए 2 जनवरी को सभी ड्राइवर स्टेरिंग छोड़ काली पट्टी लगाकर सांकेतिक रूप से करने की बात कहीं है, वहीं 3 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।


अन्य पोस्ट