कोण्डागांव

विधायक ने बस एजेंटों दी हिदायत, ओवरटेक करने वालों की खैर नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 30 दिसंबर। केशकाल घाट में कल शाम 5 बजे से रुक-रुक कर जाम लग रहा था। लगभग 18 घण्टे के बाद पूर्ण रूप से यातायात बहाल हुआ है। बताया जा रहा है कि जाम लगने का मुख्य कारण छोटी गाडिय़ों व बसों के ओवरटेक है तो वहीं दूसरी ओर नारायणपुर से गिट्टी गाड़ी शुरू हो जाने से भी जाम की स्थिति बना हुआ था ।
केशकाल एसडीओपी, टीआई ओवरटेक करने वाले छोटी बड़ी गाडिय़ों के चालकों को हाथ जोड़ कर क्रमश: चलने का निवेदन करते भी नजर आए। पूरी रात जम के चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं केशकाल पुलिस को भी जाम खुलवाने में पसीने छूट गए ।
शुक्रवार देर शाम से घाट में जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया था, देखते ही देखते घाट के दोनों ओर गाडिय़ों का हुजूम लग गया तो वहीं शहरों में भी गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई । केशकाल एसडीओपी, टीआई छोटी गाडिय़ों के वाहन चालकों को हाथ जोडक़र क्रमश: चलने का निवेदन करते रहे लेकिन कोई भी वाहन मालिक पुलिस वालों का बात को अनसुना कर ओवरटेक करते रहे । जिसका खामियाजा पूरी रात यात्रियों को भुगतना पड़ा। फिर भी पुलिस पूरी रात वनवे कर यातायात बहाल करने में जुटी रही और शनिवार सुबह लगभग 11 बजे पूरी तरह यातायात बहाल हुआ।
लापरवाह बसों का परमिट होगा रद्द, चालक का ड्राइविंग भी होगा जब्त
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम भी शुक्रवार देर शाम की लगी जाम में फंस गए थे और आधे रास्ते में ही गाड़ी को छोड़ कर लगभग एक किलो मीटर पैदल चल कर पंचवटी पहुंचे। जिसके बाद शुक्रवार रात्रि लगभग 9 बजे सभी बस एजेंटों की मिटिंग ली। उन्होंने कहा कि केशकाल घाट से शहर पार करते तक कोई भी बस यदि ओवरटेक करते नजर आया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी, साथ ही बस का परमिट भी रद्द किया जाएगा। और जो चालक रहेगा, उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त होगा।