कोण्डागांव

रासेयो शिविर में कई आयोजन, विधायक ने बढ़ाया उत्साह
30-Dec-2023 9:09 PM
रासेयो शिविर में कई आयोजन, विधायक ने बढ़ाया उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 दिसंबर।
कमेला में 7 दिनी राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तीन  विद्यालय  के एनएसएस कैडेट्स शामिल थे। समापन पर मुख्य अतिथि   विधायक लता उसेंडी उपस्थित रही। खेमती कश्यप सरपंच कमेला की अध्यक्षता व विशेष अतिथि  सुरेश देवांगन जनपद सदस्य कोण्डागांव रहे। 

सात दिवसीय कार्यक्रम में हाई स्कूल प्रागण में स्वच्छता अभियान चलाया और सफाई मंच शेड का निर्माण किया गया ,वहीं छात्रो द्वारा बाजार स्थल का सफाई , तालाब की सफाई सौंदर्य करण वहीं स्कूल में सफाई अभियान चलाकर ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया। विधायक ने कैडे्ट्स का उत्साह बढ़ाया।

 शिविर का समापन में पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक आर के जैन, पूनम ठाकुर एनएसएस प्रभारी बड़ेकनेरा ,तिलक भण्डावी एन एस एस प्रभारी बडेबेन्द्री भूपेश्वरी ठाकूर प्रभारी करंजी गौतम पांडे संकुल समन्वयक कमेला ,ईतवारीन पांडे उपसरपंच कमेला प्रकाश चुरगिया उपसरपंच बड़ेकनेरा रानू सेन शक्ती केद्र प्रभारी ,राजूराम भण्डारी ,गणेश मानिकपुरी ,रेवतमल पांडे ,चेतमन पांडे, मोतीलाल पांडे , कन्हैयालाल पांडे,अलेख कश्यप ,खेम मानिकपुरी ,फूलचंद पटेल पदम बघेल ,आयतू बघेल ,बलराम कश्यप सहित बीजेपी दर्जनों  कार्यकर्ता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट