कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 दिसंबर। आज बड़ेकनेरा सेक्टर के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा प्रयोजित मया मड़ई कार्यक्रम में यूनिसेफ के जिला कोऑर्डिनेटर प्रियंका वर्मा द्वारा कोकोड़ी और बड़ेकनेरा लिमउगुड़ा में आयोजित मया मड़ई कार्यक्रम में विजिट किया गया।
मया मड़ई कार्यक्रम जिला प्रशासन , स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बालविकास विभाग के सौजन्य से चलाया जाता है,जिसमे टीकाकरण ,बाल स्वास्थ्य,महिला स्वास्थ,एनिमिया,कुपोषण पर आधारित कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत आज जिला कॉर्डिनेटर प्रियंका वर्मा द्वारा सीधे गर्भवती माता,शिशुवती माता,एवं मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से चर्चा की गई। इस दौरान गर्भावस्था में खानपान ,रहन सहन,टीकाकरण जांच के बारे में बताया गया।
साथ ही शिशुवती माता के बच्चों के स्तनपान,टीकाकरण का महत्व,कुपोषण को कैसे दूर किया जाय,शिशु मृत्यु आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान द्रुपत राज सेठिया सेक्टर पर्यवेक्षक एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।