कोण्डागांव

वाजपेयी की जयंती पर मर्दापाल मंडल में सुशासन दिवस कार्यक्रम
26-Dec-2023 9:26 PM
वाजपेयी की जयंती पर मर्दापाल मंडल में सुशासन दिवस कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 कोंडागांव, 26 दिसंबर।
  सुशासन दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम मेंजिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल एवं मंडल अध्यक्ष रामकुमार कोर्राम  शामिल हुए।

इस अवसर पर मर्दापाल मंडल में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। मंडल मुख्यालय मर्दापाल में स्थित अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

बालसिंह बघेल ने कहा कि सुशासन दिवस मात्र एक दिन का नहीं प्रत्येक दिन को सुशासन के रूप में बनाना सभी जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों का कर्तव्य है। शासन की हर योजना गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखना होगा तभी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों का भारत बनेगा।

रामकुमार कोर्राम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की दूरदृष्टि ही है कि आज गांव गांव तक सडक़ों का जाल बिछा है, उनके शासनकाल की देन है कि आज सभी योजनाओं में पारदर्शिता है। इस अवसर पर उपस्थित जन प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने हेतु शपथ ली।


अन्य पोस्ट