कोण्डागांव

बाइक के साथ पुल से गिरे, पिता की मौत, पुत्र घायल
25-Dec-2023 9:07 PM
बाइक के साथ पुल से  गिरे, पिता की मौत, पुत्र घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 25 दिसंबर।
कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत ग्राम बचनपई में बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई। एहादसे में पिता की मौत हो गई, वहीं बेटा घायल हो गया । फरसगांव पुलिस ने शून्य मर्ग कायम किया है। 

ग्राम कंगाली थाना-अंतागढ़ निवासी प्रदीप पद्दा पिता पन्ना लाल पद्दा (30 वर्ष) अपने बेटे नैतिक पद्दा को लेने के लिए बहिगांव आया था और बहिगांव से अपनी बाइक क्रमांक सीजी 27 एन 4789 में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। 

घर जाने के दौरान शनिवार की शाम लगभग 5.30 बजे  ग्राम बनचपई में इनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई। बाइक के साथ पिता और पुत्र भी पुल के नीचे गिर गए। पिता बेहोश हो गया और पुत्र के हाथ-पैर में चोट आई। ग्रामीणों की मदद से दोनों को 108 एम्बुलेंस से  फरसगांव अस्पताल लाया गया।
 
डॉक्टर ने घायल प्रदीप को मृत घोषित किया गया और घायल नैतिक को उपचार के लिए भर्ती किया गया। परिजनों की सूचना पर फरसगांव पुलिस ने थाने में शून्य में मर्ग कायम कर  शव का पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सुपुर्द किया।


अन्य पोस्ट