कोण्डागांव

फिजियोथेरेपी से बुजुर्गों का इलाज
25-Dec-2023 8:48 PM
फिजियोथेरेपी से बुजुर्गों का इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 दिसंबर।
जिला अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पदमनाथ बघेल एवं उपासी नेताम, वाहन चालक राजू नाग के द्वारा मडानार में 20 लोगों को  फिजियोथेरेपी इलाज दिया गया, उनमें 18 वयोवृद्धजन थे, जो गंभीर रूप से जोड़ों के दर्द से पीडि़त थे, इनमें से मडानार सीएचओ के द्वारा 18 लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग भी किया गया, 3 वयोवृद्ध मरीजों को वॉकिंग स्टिक डोनेट किया गया, जिनमें से एक पैराप्लेजिया के मरीज भी थे।

कोंडागांव जिले के सीएचसी विश्रामपुरी के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रतिमा लकड़ा के द्वारा होम केयर सीआरबी में 3 लकवाग्रस्त मरीजों को उन्हें उनके घर में फिजियोथेरेपी सलाह प्रदान की गई।


अन्य पोस्ट