कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 दिसंबर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव के जिला परिषद एवं जिला स्तरीय स्काउट- गाइड की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर सभागार कक्ष प्रथम तल जिला कार्यालय कोंडागांव में आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव के जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी द्वारा आहुत की गई थी।
बैठक का शुभारंभ जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभदेव साहू ने गत सत्र की कार्य योजना की क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए स्काउट-गाइड के गतिविधियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात जिला के वरिष्ठ सलाहकार ऋषि देव सिंह द्वारा स्काउट गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
बैठक में पूर्व बैठक के मिनट टू मिनट्स पर चर्चा, वार्षिक कार्य योजना के समीक्षा पर चर्चा ,राष्ट्रपति पुरस्कार फॉर्म 2024 में भरने के संबंध में चर्चा, वुड बैच कोर्स के लिए योग्य व चयनित स्काउटर-गाइडर हेतु प्री वुड बैच वर्कशॉप शिविर के संबंध में चर्चा, जिला वार्षिक कैलेंडर के समीक्षात्मक चर्चा, जिला स्तरीय स्काउटर-गाइडर की जिला स्तरीय रैली शिविर आयोजन संबंध में चर्चा, जिला कार्यालय में स्काउट एवं गाइड का एक व्यक्तिगत कक्ष एवं भृत्य की मांग प्रस्ताव में लाया गया।
विकासखंड माकड़ी से विकासखंड सचिव हेतु न्यूनतम बेसिक प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिका का नाम प्रस्तावित करने, तथा उक्त बैठक में आगामी जिला स्तरीय रैली दिनांक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मर्दापाल में आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है। साथ-साथ उक्त बैठक मे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव के गतिविधियों एवं विस्तार पर जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभदेव साहू, वरिष्ठ सलाहकार ऋषि देव सिंह ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव, फरस गांव ब्लॉक सचिव कोमल राम साहू ,संयुक्त सचिव शशि कला ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार साहू ने प्रकाश डाला।