कोण्डागांव

केशकाल को मिली दमकल गाड़ी, विधायक टेकाम ने दिखाई हरी झंडी
25-Dec-2023 6:16 PM
 केशकाल को मिली दमकल गाड़ी,  विधायक टेकाम ने दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 25 दिसंबर।
केशकाल विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए नवीन दमकल वाहन (फायर ब्रिगेड) की सौगात मिली है। सोमवार को विधायक नीलकंठ टेकाम ने बस स्टैंड में दमकल वाहन का विधिवत पूजन करने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर  लोकार्पण किया। 

ज्ञात हो कि केशकाल में दमकल वाहन की अनुपलब्धता के कारण आगजनी जैसी कई घटनाओं पर समय रहते काबू नही कर पा रहे थे । जिसकी वजह से पुलिस व प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आपातकालीन स्थिति में दमकल वाहन की आवश्यकता पडऩे पर जिला मुख्यालय कोंडागांव अथवा पड़ोसी जिला कांकेर से दमकल विभाग को बुलाया जाता था। चूंकि केशकाल से कोंडागांव की दूरी लगभग 50 किलोमीटर से अधिक व कांकेर भी करीब 30 किलोमीटर दूर है। ऐसे में दमकल वाहन को केशकाल घटनास्थल तक पहुंचने में काफी देर हो जाती थी। 

यात्री बस में लग गई थी आग, दमकल नहीं होने से  खाक      
उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को यात्री बस में आग लग गई थी और समय पर दमकल वाहन नहीं मिलने के चलते बस में रखे सभी यात्रियों का सामान चलकर खाक हो गया । जिसको लेकर ‘छत्तीसगढ़’ में समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाने का प्रयास किया था। जिस पर प्रशासन ने भी संज्ञान लिया था। कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी व एसपी वाय. अक्षय कुमार ने उच्चधिकारियों से पत्राचार कर जल्द ही केशकाल में दमकल वाहन उपलब्ध करवाने का आश्वसन दिया गया। परिणामस्वरूप 23 दिसंबर को केशकाल के लिए दमकल वाहन उपलब्ध करवा दिया गया था। जिसका सोमवार को विधिवत लोकार्पण हुआ है। 

क्षेत्र में आगजनी होने से जल्द किया जाएगा काबू में - टेकाम
इस संबंध में विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि दमकल वाहन की उपलब्धता होने से केशकाल विधानसभा क्षेत्रवासियों को काफी लाभ होगा। आपातकालीन स्थिति में फायर ब्रिगेड की टीम समय से घटनास्थल पहुंच जाएगी। जिससे आगजनी जैस घटनाओं पर समय रहते काबू पाने में पुलिस व प्रशासन को मदद मिलेगी।
 


अन्य पोस्ट