कोण्डागांव

सुशासन दिवस पर विधायक टेकाम ने मरीजों को बांटे फल
25-Dec-2023 2:58 PM
सुशासन दिवस पर विधायक टेकाम  ने मरीजों को बांटे फल

केशकाल में जल्द बनेगा नया अस्पताल, स्थल चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 25 दिसंबर।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केशकाल अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर विधायक टेकाम ने स्वयं अपने हाथों से सभी को मिठाई भी खिलाई और उनका हालचाल जाना। साथ ही विधायक ने अस्पताल भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
इस दौरान विधायक नीलकंठ टेकाम ने पहली बार अस्पताल पहुँचे, जहाँ पर वार्डों व अस्पताल परिसर का  निरीक्षण भी किया । इस दौरान बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोहलेडर से चर्चा करते हुए अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली।

बीएमओ ने विधायक को नवीन अस्पताल भवन हेतु भूमि आबंटन के सम्बंध में अवगत करवाया । जि़स पर विधायक ने तहसीलदार से चर्चा करते हुए उन्हें जल्द से जल्द भूमि आबंटन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल के सभी स्टाफ नर्सो से भी चर्चा की । इस दौरान केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, आकाश मेहता, तहसीलदार आसुतोष शर्मा, एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री नगर पंचायत सीएमओ हंसा ठाकुर समेत नगर पंचायत के पार्षदगण व नगरवासी भी उपस्थित रहे ।

अस्पताल के लिए जमीन का किया गया है चयनित - तहसीलदार
तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने बताया कि नवीन अस्पताल निर्माण हेतु बोरगांव स्थित कोटवारी भूमि का चयन किया है। भूमि आबंटन की कार्यवाही जारी है।

 


अन्य पोस्ट