कोण्डागांव

स्वयंसेवकों ने चलाया ग्राम संपर्क अभियान
25-Dec-2023 2:54 PM
स्वयंसेवकों ने चलाया  ग्राम संपर्क अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 दिसंबर।
राष्ट्रीय सेवा योजना की चिपावंड के स्वयंसेवकों ने ‘सुरक्षित पारा, सुरक्षित लइकामन’थीम के अंतर्गत ग्राम नेवता (माता मंदिर , नयापारा )और ग्राम पंचायत बफना( स्कूल पारा मालगुजार पारा) में ग्राम संपर्क अभियान चलाया। इस अभियान में बाल सुरक्षा ,मानसिक स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, शारीरिक दंड, बाल यौन शोषण ,बाल श्रम, बाल विवाह, बाल अधिकार से संबंधित नारा लेखन, रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता हेतु दो दिवसीय ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया।

स्वयंसेवकों ने ग्राम के प्रत्येक आंगनबाड़ी में जाकर बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल सुरक्षा के बारे में चर्चा कर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित किये। नाटक के माध्यम से शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए पालकों को प्रेरित किया गया।

इस अभियान में हीरालाल मौर्य सरपंच ग्राम पंचायत नेवता, ग्रामीणजन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।यह अभियान डॉ. डी. एल.पटेल  (कार्यक्रम समन्वयक) शशि भूषण कन्नौज (जिला संगठन) के मार्गदर्शन में मोहनलाल बोगा ( कार्यक्रम अधिकारी) ने अभियान को संपन्न करवाया।
 


अन्य पोस्ट