कोण्डागांव

जोन स्तर शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक स्पर्धा
24-Dec-2023 8:49 PM
जोन स्तर शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 दिसंबर।
संकुल केंद्र बकोड़ागुडा,बड़ेकनेरा,कमेला का संयुक्त रुप से ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के डोंगरीगुड़ा में जोन स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 14 प्राथमिक एवं 7 माध्यमिक शालाओं के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि  इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर हेतु व्यक्तिगत एवं सामूहिक खेलों का निर्धारण किया गया था।इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, सूई धागा, रस्सी कूद, चम्मच दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, आलू दौड़,बोरा दौड़, रिले रेस, खो-खो, कबड्डी, व्हालीबॉल, चित्रकला, निबंध, सांस्कृतिक आदि विद्याओं को सम्मिलित किया गया था। सभी विद्याओं खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। 

जोन स्तरीय खेल के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच बसंती कश्यप, ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा, विशेष अतिथि सरपंच खेमती कश्यप ग्राम पंचायत कमेला, संकुल प्राचार्य होरी लाल चंद्रवंशी, पंच जयराम कश्यप,ग्रामीण मोती लाल, सोहन, सुदर, डालचन्द,रुद्र प्रताप मिश्रा संकुल समन्वयक बड़ेकनेरा,मयाराम उसरे संकुल समन्वयक बाकोदागुड़ा, गौतम राम पांडे संकुल समन्वयक कमेला, संकुल के संकुल समन्वयक समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं,रसोईया, ग्रामीणजन,सभी संस्थाओं से प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट