कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 दिसंबर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोटपारा कोंडागांव में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा ही कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिसमें विगत दिनों में एक क्विज़ प्रतियोगिता 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में 4 टीम थी और जिसका विषय था छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान। विजेता रही टीम के प्रतिभागी बिना विकल्प के ही उत्तर देते गए और दूसरे नंबर में इंद्रावती टीम रही।
विद्यालय के प्राचार्य शिवलाल शर्मा के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। प्राचार्य द्वारा बच्चों को प्रेरित करने हेतु प्राइज भी प्रदान किया गया। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रश्न पूछने का कार्य संस्था में कार्यरत शिक्षिकाओं भावना दुबे और अलका परगनिहा के द्वारा तथा जज के रूप में स्टेला मैम, सुधांसु मैम,तथा सुनीता मिश्रा मैम उपस्थित थे। प्राचार्य का कहना है कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ सामान्य ज्ञान भी आवश्यक है और संस्था में निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।