कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 दिसंबर। लोकसभा एवं राज्यसभा के विपक्ष के 142 से अधिक सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर व छग प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने जिला मुख्यालय कोंडागांव में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के सवालों से डरी हुई है। उनके नेताओं में भय व्याप्त है। भाजपा के सांसद के अनुमोदन से जारी पास के माध्यम से कुछ लोग सदन के अंदर प्रवेश करते है और स्मोक स्प्रे का प्रयोग करते है तब अपनी ही पार्टी के सांसद से सवाल करने की बजाय विपक्षी सांसद जो कि मोदी सरकार से गृह मंत्री अमित शाह से संसद की सुरक्षा को लेकर जवाब मांग रहे थे, उन्हें सदन से निलंबित करवाकर अपनी तानाशाही रवैये का परिचय देते हुए लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही है,
लेकिन कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार की लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कभी सफल नहीं होने देगी और पुरजोर तरीके से मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ेगी ।
धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, ,सासंद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम,दसरथ नेताम,प्रदेश सदस्य बुधराम नेताम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल,सदस्य रमिला मरकाम,नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव,जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया,प्रदेश सचिव सकुर खान, जिला महामंत्री गीतेश गांधी रितेश पटेल,शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा,ब्लाक अध्यक्ष सुखराम पोयाम,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिब तब्बसुम बानो,शहर अध्यक्ष हेमा देवांगन,ब्रिज सोढ़ी, योगेंद्र राठौर,अनुराग पटेल,संजय करन, नन्दू दीवान,सुकमु कोर्राम,सानू नेताम,लालसाय नेताम,पार्षद ललिता नेताम,इरशाद खान,योगेंद्र पोयाम,कामदेव कोर्राम,मीना साहू,राजेन्द्र देवांगन,नरेंद्र देवांगन,गन्नू पोयाम,सन्नी , प्रीति भदौरिया,पार्वती साहू,नीलू देवांगन,लखन पटेल,परमेन्द्र देवांगन सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।