कोण्डागांव

कोण्डागांव, 22 दिसंबर। शालेय स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर किशोरी स्वास्थ्य विषय पर दीपक सोनी कलेक्टर कोंडागांव डॉ. आर के सिंह सीएमएचओ के मार्गदर्शन में कोंडागांव विकासखंड के माध्यमिक शाला से 120 शिक्षकों का पांच दिवसीय हेल्थ वेलनेस एबेसेडर का प्रशिक्षण का आयोजन नवीन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीएनके कॉलोनी पुराना आरएनटी अस्पताल कोंडागांव के प्रशिक्षण कक्ष में प्रथम चरण में 19 से 23 दिसंबर तक दिया जा रहा है।
जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में डीपीएम डॉक्टर भावना महालवार डॉ. जोनाथन विनय शिक्षा विभाग के स्टेट ट्रेनर शिवचरण साहू नीरज ठाकुर हरीश कुमार जिला मास्टर ट्रेनर मन्नाराम नेताम,यागवेंद्र यादव,ईश्वरदयाल साहू,मोहन लाल बोगा, हेमंत मरकाम द्वारा एनसीआरटी द्वारा तैयार किए गए 11 मॉड्यूल स्वास्थ्य बढऩा,भावनात्मक दृढ़ता मानसिक स्वास्थ्य नैतिक मूल्य एवम नागरिक,हिंसा और चोट,लिंग समानता पोषण,मादक पदार्थों से बचाव स्वास्थ्य जीवन शैली प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, इंटरनेट एवम सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग पर केस स्टडी और सामूहिक चर्चा के साथ गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।