कोण्डागांव
खनिज का अवैध परिवहन, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
21-Dec-2023 10:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 दिसंबर। अवैध गौण खनिज परिवहन पर 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया।
खनिज विभाग द्वारा जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन पर लगातार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा क्षेत्र का दौरा कर गौण खनिजों की अवैध रूप से परिवहन पर निगरानी की जा रही है। जिसके तहत आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों से खनिज अमले द्वारा अवैध रूप से गौण खनिज, रेत एवं मिट्टी ईंट परिवहन करते हुए 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया।
सभी वहनों को कलेक्ट्रेट परिसर एवं पुलिस रक्षित केन्द्र में रखा गया है। इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक गोपालदास टण्डन, शांता मरकाम, नेपाल सिंह, संदीप ठाकुर शामिल रहे। विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के साथ कार्यवाहियां की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे