कोण्डागांव

8 सदस्यीय बुलबुल टीम राज्योत्सव में शामिल होने रवाना
21-Dec-2023 9:51 PM
8 सदस्यीय  बुलबुल टीम राज्योत्सव में शामिल होने रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 दिसंबर।
आठ  सदस्यीय बाजार पारा बुलबुल टीम 4 दिवसीय राज्योत्सव में शामिल होने रवाना हुई। राज्योत्सव में कोंडागांव जिला का प्रतिनिधित्व शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा बुलबुल टीम करेंगी।

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव से संबद्ध शासकीय प्राथमिक शाला बजारपारा कोंडागांव की 8 सदस्यीय बुलबुल टीम जिला कलेक्टर एवम्  संरक्षक दीपक सोनी ,राज्य आयुक्त एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा के निदेशानुसार,जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी , जिला संगठन आयुक्त स्काउट भिषभ देव साहू , जिला सचिव चमन लाल सोरी के मार्गदर्शन में फ्लॉक लीडर दीपमाला वैष्णव के नेतृत्व में  20 दिसंबर को प्रात:10 बजे जिला मीडिया प्रभारी एवम कब-मास्टर पवन कुमार साहू द्वारा बुलबुल टीम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुये राज्योत्सव में शामिल होने एवं मंगलमय यात्रा की शुभ कामनाएं देते रवानगी की। 

राज्योत्सव में शामिल होने के पूर्व एपीसी रूपसिंग सलाम, जिला संगठन आयुक्त भीषभ देव साहू , जिला सचिव चमन लाल सोरी,एवम् भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव के सभी सदस्यों ने जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दिए।

 ज्ञात हो कि शासकीय प्राथमिक शाला बाजार पारा कोंडागांव जिला की एकमात्र संचालित बुलबुल टीम में से एक हैं । तथा जिले में प्रथम कब-बुलबुल विद्यालय का गौरव शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़े बेंदरी को जाता है। गत सत्र  2022-23 में शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़े बेंदरी के कब टीम कब-मास्टर पवन साहू के नेतृत्व में तथा फ्लॉक  लीडर श्रीमती दीपमाला वैष्णव के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा कोंडागांव की बुलबुल टीम कोंडागांव जिला की ओर से प्रतिनिधित्व कर चुका है।

 बाजारपारा स्कूल के लिए यह द्वितीय अवसर है जो कोंडागांव जिला संघ का प्रतिनिधित्व कर रही है। दिनांक 20/ 12 /2023 से 23 /12 /2023 तक होने वाली इस  राज्योत्सव में शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मृदा शिल्प , चित्रकला, रंगोली,कागज के उपयोगी वस्तु निर्माण एवं विभिन्न प्रकार के वस्तुओं निर्माण एवं जीवन जीने की कला सिखाए जाएंगे। इस राज्य उत्सव में छत्तीसगढ़  से लगभग 250 कब-बुलबुल के छात्र-छात्राएं राज्य कार्यालय झांकी अभनपुर ;रायपुर में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती नेमी पांडे ने  राज्य उत्सव में शामिल होने बाजार पारा स्कूल का चयन होने पर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कब- बुलबुल के क्षेत्र में विद्यालय को और सुदृढ़  करने की बात कहीं।


अन्य पोस्ट