कोण्डागांव
सतनामी समाज ने मड़ानार विद्यालय को किया सम्मानित
18-Dec-2023 9:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 दिसंबर। संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती पर अखिल भारतीय सतनामी समाज जिला कोंडागांव के तत्वावधान में गांधी वार्ड स्थित सतनाम भवन से नगर के पुराना विश्रामगृह तक शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौरान शोभायात्रा में मड़ानार के बच्चों द्वारा आकर्षक अखाड़ा और मनमोहक पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शिक्षा एवम् कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार को अखिल भारतीय सतनामी समाज की संभागीय अध्यक्ष धंसराज टंडन जिला इकाई के अध्यक्ष सानू मार्कण्डेय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता जांगड़े सरक्षक आर के बंजारे द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन हजार रुपए परितोष और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे