कोण्डागांव

सतनाम शोभा यात्रा निकाली
17-Dec-2023 9:44 PM
सतनाम शोभा यात्रा निकाली

कोण्डागांव, 17 दिसंबर। सतनाम पंथ के प्रवर्तक  बाबा गुरु घासीदास की जयंती महोत्सव मनाई गई। जिला स्तरीय सतनाम शोभा यात्रा 16 दिसंबर को कोंडागांव सतनाम भवन गांधी  वार्ड से शोभायात्रा निकालकर चौपाटी मैदान तक गुरु घासीदास बाबा के जयकारे के साथ निकाली गई। कुतुब मीनार से ऊंचा जैतखाम का प्रतीक की झांकी, पंथी नृत्य अखाड़ा दल के साथ सतनामी समाज जिले के समस्त महिलाएं पुरुष बच्चे बुजुर्ग शोभायात्रा में शामिल  हुए।


अन्य पोस्ट