कोण्डागांव

धनोरा से शुरू हुई भारत संकल्प यात्रा
16-Dec-2023 9:25 PM
धनोरा से शुरू हुई भारत संकल्प यात्रा

कलेक्टर समेत जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल,16 दिसंबर। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को समूचे छत्तीसगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। 

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से देशभ में आयोजित कार्यक्रमों से जुडक़र हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग, खाद्य, कृषि, जल जीवन मिशन, एनआरएलएम, मनरेगा समेत अन्य विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर शिविर में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं से सम्बंधित आवेदन लेकर उनका त्वरित निराकरण भी किया गया। 

इसी क्रम में केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम धनोरा में भी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में ग्रामीण वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। वहीं कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर आईइसी मोबाइल वैन को रवाना किया।

साथ ही ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व मोदी की गारंटी के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई।  इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, गणमान्य ग्रामीणजन, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट