कोण्डागांव

भैसों समेत पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार
16-Dec-2023 9:19 PM
भैसों समेत पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार

कोण्डागांव, 16 दिसंबर। भैसों को अवैध रूप से ले जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं एक फरार है। आरोपी के कब्जे से एक पिकअप व 4 भैंसों को बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार 15 दिसंबर को प्रार्थी सत्येन्द्र भेडिय़ा कोहकामेटा ने लिखित रूप से रिपोर्ट दर्ज कराई कि सगराम नेताम एवं समीर खान के द्वारा मिलकर पिकअप में भैसों को कत्ल करने हेतु ले जा रहे हंै। सूचना पर थाना केशकाल में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

केशकाल पुलिस के द्वारा 16 दिसंबर  को आरोपी सगराम नेताम के कब्जे से पिकअप को एवं 4 भैसा को जब्त कर भैसो को सुरक्षार्थ कांजी हाउस केशकाल मे रखा गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा समीर खान के द्वारा मिलकर के धनोरा बनियागांव से भैंसो को लेकर कत्ल करने हेतु ओडिशा तरफ जाना स्वीकार किया गया।
 
आरोपी सगराम नेताम (35 वर्ष) डोमपदर नयापारा थाना सिहावा जिला धमतरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है एक अन्य आरोपी समीर खान  फरार है। 


अन्य पोस्ट