कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 16 दिसंबर। भारत सरकार के निर्देशानुसार सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा इन दिनों कोंडागांव जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से आम जनता एवं सीआरपीएफ के बीच आपसी सामंजस्य एवं सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण युवाओं एवं आम जनता को दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के कमांडेंट भवेश कुमार चौधरी के निर्देशन पर सहायक कमांडेंट गुफरान अहमद के नेतृत्व में बी/188 बटालियन के जवानों ने केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़धनोरा, वीरानगांव, गुलबापारा, ब्लॉक कालोनी केशकाल आदि स्थानों पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया।
इस दौरान ग्रामीण युवाओं एवं स्कूली बच्चों को छात्रजीवन में खेलकूद का महत्व बताते हुए उन्हें खेल सामग्रियां भी बांटी गई। इस दौरान सरपंचगण मीना कुमेटी, शिव सलाम, सुरडोंगर स्कूल के प्राचार्य रामगोपाल ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्याय, सीआरपीएफ के उ.निरी. चिकन जमातिया, सुदीश कुमार एवं कम्पनी के अधीनस्थ जवान मौजूद रहे।