कोण्डागांव

25 सालों तक केशकाल में भाजपा का ही रहेगा राज - टेकाम
15-Dec-2023 9:44 PM
25 सालों तक केशकाल में भाजपा  का ही रहेगा राज - टेकाम

नवनिर्वाचित विधायक के प्रथम आगमन पर जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 15 दिसंबर।  केशकाल विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक नीलकंठ टेकाम का विधायक बनने के बाद शुक्रवार को प्रथम नगर आगमन हुआ। 
 
खालेमुवेंड, दादरगढ़ के बाद केशकाल घाट पहुँचते ही तेलिनसती माता के मंदिर में आशीर्वाद लिया। जिसके बाद पंचवटी, विश्रामपुरी चौक, बस स्टैंड, बोरगांव एवं डीहीपारा में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सर्व समाज के पदाधिकारियों एवं स्थानीय नगरवासियों के द्वारा नीलकंठ टेकाम का जगह-जगह जोशीला स्वागत किया गया। 

युवा मोर्चा के महामंत्री जीतू साहू ने बताया कि केशकाल विधानसभा के युवाओं के द्वारा 87 किलो लड्डू से विधायक नीलकंठ टेकाम को तौला गया और सभी कार्यकर्ताओं को बांटा गया, वहीं जगदलपुर विधायक किरण देव का भी काफिला स्वागत के दौरान रुका और दोनों ने एक दूसरे का आत्मीयता से स्वागत किया ।

नीलकंठ टेकाम ने कहा कि जैसा कि आप सभी ने संकल्प लिया था कि केशकाल विधानसभा में पुन: कमल खिलाना है। जनता ने अपना संकल्प पूरा किया है। परिणामस्वरूप केशकाल समेत समूचे छत्तीसगढ़ में भाजपा विजयी हुई है, और राज्य में पुन: हमारी सरकार भी बनी है। इसके लिए मैं केशकाल विधानसभा समेत सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद देता हूं और आगामी 25 साल तक केशकाल में भाजपा का ही विधायक होगा । जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने पूरी लगन और निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर काम कर के भाजपा को पांच हजार से अधिक मतों से जीत दिलाया है। इस जीत के असली हकदार भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता है। 

केशकाल घाट में अब नहीं लगेगा जाम, 7 करोड़ से घाट का नवीनीकरण 
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि चुनाव से पहले मंैने केशकाल विधानसभा की जनता से जो वादे किए हैं उन सभी वादों को मैं पूरा करूंगा। केशकाल घाट हमारे  स्वाभिमान का प्रतीक है इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सात करोड़ के लागत से जल्द ही केशकाल घाट का नवीनीकरण कार्य होगा । घाट का जाम यहां आखरी जाम होगा अब केशकाल पुलिस का जिम्मा है घाट में जाम लगने नही देंगे। साथ ही 8 वर्षों से अधूरा बायपास मार्ग का निर्माण करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही साथ केशकाल विधानसभा के ऐसे गांव जो नदी नालों के किनारे बसे हैं उन्हें शहरों से जोडऩे के लिए आवश्यक पुल पुलिया एवं सडक़ का निर्माण करवाना भी मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।


अन्य पोस्ट