कोण्डागांव
2 पिकअप से 97 बोरी अवैध धान जब्त
15-Dec-2023 9:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव,15 दिसंबर। माकड़ी पुलिस ने अंतरराज्यीय धान परिवहन करते 2 पिकअप वाहन पर कार्रवाई की। पुलिस ने 97 बोरी धान, कुल वजन 4.23 टन जब्ती की।
पुलिस अफसरों के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमितेश सिंह के नेतृत्व में अन्तरराज्यीय धान परिवहन की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र के ओडिशा बार्डर में चेक पोस्ट नाका पर लगतार सघन चेकिंग की जा रही है। तेरह दिसंबर को चेकिंग के दौरान पाया गया कि ओडिशा से पिकअप वाहन क्रमांक सीजी-17 केके- 1619 में 27 बोरी, सीजी-17 एच- 2921 में 70 बोरी कुल 97 बोरी लेकर आ रहे थे। पूछताछ करने पर वैध कागजात पेश नहीं कर पाये, जिसे 102 सीआरपीसी के तहत जब्ती की गई है। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर खाद्य शाखा जिला कोण्डागाँव को सौंपी जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे