कोण्डागांव

रासेयो का सात दिनी विशेष शिविर शुरू
15-Dec-2023 9:30 PM
रासेयो का सात दिनी विशेष शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,15 दिसंबर।
राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत कोकोड़ी में 14 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम  प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी एल पटेल , जिला संगठक एस बी कन्नौजे एवं कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।
 
समारोह  में मुख्य अतिथि ललिता नेताम सरपंच कोकोड़ी पति सुंदरलाल नेताम रहे। विशिष्ट अतिथि  आर. के . जैन पूर्व राज्य एनएसएस अधिकारी एवं सलाहकार समिति के सदस्य , लोकनाथ मंडावी उपसरपंच ग्राम कोकोडी, खिरेश्वर पारसर , शिवदास पारासर,  सुमंत पारासर,  रामनाथ मंडावी एवं ग्राम पुजारी रहे। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सुनील देव जोशी, सहायक प्राध्यापक देवनारायण सिंह नेताम ,  सरिता तारम, उमेश कुमार नेताम, महेंद्र सिंह, शारदा मरकाम, डॉ. ए.के.दिवाकर, गायत्री पोर्ते समस्त ग्रामवासी एवं स्वयं सेवकों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। 

इस वर्ष सात दिवसीय विशेष शिविर का थीम - नशा मुक्ति के लिए युवा है । शिविर के दौरान रासेयो स्वयं सेवक द्वारा परियोजना कार्य, जनसंपर्क, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।


अन्य पोस्ट